ईद मिलादुन्नबी नबी के मौके पर बच्चों को किया सम्मानित

रिपोर्ट विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं) कस्बे में स्तिथ मदरसा इस्लामिया तालियांन में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जलसे का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने तक़रीर नात शरीफ, नज्म, मुकालमा पेश कीया।
शहर काजी गुलाम रसूल साहब ने प्यारे नबी के जन्म और उनकी सुन्नतों के बारे में तफसील से बताया।
मुदर्रिस काजी गुलाम मुर्तजा साहब ने हजरत मोहम्मद सल्ल अल्लाहो वलैही वसल्लम की जिंदगी को अपनी जिंदगी में उतारकर सिराते मुस्तकीम पर चलने की हिदायत दी।
इस्माइल लीलगर ने पड़ोसियों गरीबों यतीमों के हक़ अदा करने के बारे में बताया।
मंसूरी समाज की ब्रांड एंबेसडर सरमिन मंसूरी ने लड़कियों की तालीम के मौजूदा हालात से रूबरू करवाया।
हाजी सद्दीक मनियार ने लाल मोहम्मद फाउंडेशन के तहत होनहार जरूरत मन्दो बच्चों को सम्मानित किया पिछड़े बच्चों के तालीम की जिम्मेदारी ली।
सम्मानित होने वाले बच्चों में अनीस काजी, सरमिन मंसूरी,आइसा बानो, रौनक काजी,आलिया खोखर,सिमरन खोखर,सानिया खोखर, सहित 50 बच्चो को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आये हुए सभी मेहमानों को लाल मोहम्मद फाउंडेशन की तरफ से स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।
इस मौके पर सद्दीक खोखर,इस्माइल लीलगर,नस्तुन खोखर,हाजी जाकिर काजी,अकबर मंसूरी,सब्बीर मंसूरी,रमजान तेली,इकराम लोहार,वहीदुद्दीन लोहार,अय्यूब खोखर,बाबू ड्राइवर, इस्लामुद्दीन काजी,इरफान खोखर,आदिल खोखर,आसिफ़ खोखर,रहीश खोखर,शौकत काजी,उमर काजी,निजामुद्दीन, रफ़ीक तकिया,इरशाद काज़ी, सोयब काजी,शाहिद काजी, आदि उपस्थित सदस्यों को तेलियान कमेटी की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
मंच संचालन उर्दू अद्ययापक सयैद सिकन्दर ने किया।