अपराधउदयपुरवाटीझुंझुनूताजा खबर
आरोपी के कब्जे से दो मोटरसाइकिल चोरी की बरामद आरोपी गिरफ्तार भेजा जेल
रिपोर्ट विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी पुलिस थाने में चोरी के आरोपी को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। उदयपुरवाटी हेड कांस्टेबल दयाराम बाकोलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शक्ति सिंह पुत्र बजरंग सिंह राजपूत छापोली निवासी को झुंझुनू जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया
है। जिसके बाद आरोपी से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की है। वहीं पुलिस ने आरोपी को मुकदमा नंबर 296/ 22 में आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। वहीं न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया है। यह जानकारी उदयपुरवाटी हेड कांस्टेबल दयाराम बाकोलिया ने लेने दी।