आपसी रंजिश में मारपीट में दो आरोपी गिरफ्तार udaipurwati news jhunjhunu

रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र के आपसी पुरानी रंजिश को लेकर 1 महीने पहले रात 11बजे अचानक 10 व 11 लोगों ने हाथों में लकड़ी डंडे सरिया धारदार हथियार लेकर आए परिवादी के घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए मारपीट की इस दौरान हाथ पैर तोड़ कर खेत में डाल कर मरा हुआ समझकर छोड़ कर फरार हो गए। इस दौरान घर में लूटपाट कर आरोपियों ने कैमरे चुरा ले गए। पुलिस ने मामले में संदीप खटकड़ पुत्र श्रीचंद जाट देवगांव दूसरा आरोपी प्रदीप पुत्र रामकरण जाट गढ़वालों की ढाणी डूमरा मुकुंदगढ़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्दी अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में टीम में शामिल थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत सुरेश कुमार सहायक कांस्टेबल राहुल कांस्टेबल लीलाधर कांस्टेबल आदि मौजूद थे