आज की राजनीति ने एससी एसटी समुदाय को डिस्पोजल बना दिया है – मीणा udaipurwati news jhunjhunu
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
जनजागृति मंच की बैठक सम्पन्न, कार्यकारिणी गठित
गुढ़ागोड़जी। टोडी स्तिथ मीणा छात्रावास में जन जागृति मंच की बैठक पूर्व बीसीएमओ डॉ भगवान सिंह मीणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सामाजिक चेतना एवम सुधार पर चर्चा की गई। पूर्व बीसीएमओ डॉ भगवान सिंह मीणा ने कहा कि आज की राजनीति ने एससी एसटी समुदाय को डिस्पोजल बना दिया है। आज भी समाज दबा कुचला है और अत्याचार हो रहे। समाज को एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है नही तो अपने पूर्वजों जो अत्याचार सहे वो हमे भी देखने पड़ सकते हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों ने हमारा इस्तेमाल किया है। जिला अध्यक्ष रतन मीणा जोधपुरा ने कहा कि समाज के साथ ज्यादती हो रही है। बैठक में कार्यकारिणी का भी गठन किया गया।
जिसमे पूर्व सरपंच ख्याली राम को अध्यक्ष, राजीव गोरा, हजारी मीणा उपाध्यक्ष, रोहितास टीटनवाड, महासचिव, ग्यारसी लाल जिनोलियाँ कोषाध्यक्ष, सुनील शेरावत सचिव, बाबूलाल दायमा को संगठन मंत्री चुना गया है। इसके अलावा नेहरू वाल्मीकी, विजेंद्र भीमप्रेमी, मक्खन मीणा, दारासिंह, रोहितास भोड़की, जयसिंह शेरावत, धर्मेंद्र कांटीवाल, दिलीप पालीवाल, दौलत बजावा, श्रवण टोडी को सदस्य बनाया गया है। जगदीश मीणा को कार्यालय प्रभारी और हंसराज कबीर को लीगल एडवाइजर नियुक्त किया है। प्रबंध कार्यकारिणी में रतन मीणा जोधपुरा, ताराचंद शेरावत, बनवारी लाल मीणा, सुमेर सिंह मीणा, बजरंग मीणा को जिम्मेदारी सौंपी है। इस दौरान पूर्व वाइस चेयरमैन अमरचंद मीणा, प्रताप असवाल, मातूराम, हेमराज दायमा, रामधन मीणा सिथल, ताराचंद पोंख, बंशीधर पोंख, हजारी मीणा सहित अनेक युवा मौजूद रहे।