गुढ़ागोरजीअपराधताजा खबर
अवैध शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी के गुढ़ागौड़जी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।वही शराब तस्कर के कब्जे से 176 पव्वे बरामद किए गए। गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी संजय वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भोड़की गांव के बाहर की तरफ एक व्यक्ति कट्टे में शराब डाल कर बेच रहा था पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर युवक को गिरफ्तार कर लिया वहीं युवक के कब्जे से प्लास्टिक के कट्टे में 176 शराब के पव्वे बरामद किए। युवक उपेंद्र यादव पुत्र श्याम पाल यादव उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो शराब तस्करी कर रहा था।