उदयपुरवाटीगुढ़ागोरजीझुंझुनूताजा खबरनवलगढ़राजनीति
झुंझुनू के एक विधायक ने कहा रोकना मुश्किल हो जाएगा
रिपोर्ट विकास कनवा – 8104481167
झुंझुनू जिले के मुकुंदगढ़ में थानाधिकारी की विदाई समारोह के दौरान नवलगढ़ विधायक सीएम सलाहकार डॉ राजकुमार
शर्मा ने अपना उद्बोधन देते हुए अगर जिम्मेदारी लेने से बच जाएंगे तो बेरोजगारी इतनी हो गई। बीच में कोरोना आ गया नोटबंदी आ गई। अपराध अभी बड़ा नहीं अपराध अभी देखे जाओ आप अपराध को रोकना मुश्किल हो जाएगा अपराध को वो परिवार रोकेगा जिसके परिवार में दस मजबूत लाठिया होगी। वर्दी का तो सिर्फ इक्बाल है। यानि भरोसा है। संयुक्त परिवार का जमाना आएगा वापस घर में भाई भाई प्यार से रहेंगे तब जाकर अपराधियों के हौसले टूटेंगे वरना तो समस्या ही समस्या है। इस दौरान थानाधिकारी रामस्वरूप बराला को विदाई समारोह के दौरान हार्दिक शुभकामनाएं दी