उदयपुरवाटीताजा खबरराजनीति
अग्निपथ सेना भर्ती के विरोध में युवाओं ने किया प्रदर्शन udaipurwati news jhunjhunu
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में सैकड़ों युवाओं ने उदयपुरवाटी घूमचक्कर सर्किल पर विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काजमकर विरोध प्रदर्शन किया योजना को निरस्त करवाने की मांग की है। इस दौरान घूमचक्कर सर्किल पर युवाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद भारतीय वायु सेना थल सेना जल सेना में अग्निपथ सेना भर्ती योजना को निरस्त करने की मांग की गई है। इस दौरान विरोध प्रदर्शन करने वालों में शामिल तहसील अध्यक्ष किशोर सैनी अनिल स्वामी अंकित सैनी कमलेश सैनी सोनू सैनी कैलाश श्रीमान सुनील तवर अमन सैनी विकास मीणा विनोद सैनी ने विरोध प्रदर्शन किया